रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Today News: वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने 3 करोड़ 69 लाख की लागत से मिट्ठुमुड़ा में तालाब संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया भूमि पूजन

प्रज्ञा बौद्ध विहार सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण* *13 करोड़ रुपए की लागत से किसान राईस मिल में बनेगा गार्डन* *मिट्ठुमुड़ा के लोगों को 70 लाख के सामुदायिक भवन की मिली सौगात*

Raigarh Today News रायगढ़, 7 मई 2025/ लोकतंत्र में कोई भी अच्छा कार्य होता है तो उसका श्रेय जनता को जाता है और आज मैं जो भी कार्य पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कर रहा हूं उसका कारण भी आप है। उक्त बातें वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कल शाम मिट्ठुमुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ 69 लाख की लागत से मिट्ठुमुड़ा में तालाब संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्री लाल साहू, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से हम लोगों के जीवन में बदलाव के लिए लगातार कार्य कर रहे है। यह हमारे निरंतर सोच और प्रयास का परिणाम है कि लगातार विकास कार्य हो रहे है। प्रदेश में पीएम आवास कार्य तेजी से पूर्ण किए जा रहे है। महतारी वंदन के तहत प्रदेश के 70 लाख दीदी-बहनों के खाते में एक हजार रुपए की राशि नियमित रूप से अंतरित की जा रही है। आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ में सड़कों का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं अलग-अलग क्षेत्र में व्यापार विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए रायगढ़ में 13 करोड़ रुपए की लागत से कमला नेहरू पार्क की तर्ज पर किसान राईस मिल को ऑक्सीजोन एवं गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा।

महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि मिट्ठुमुड़ा के लोगों का काफी दिनों से तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण की मांग थी। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मांग पूरा करते हुए यह सौगात दी है। इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने आयुक्त नगर निगम को स्थानीय मांग अनुसार कार्य करने, सीवरेज को डायवर्ट करने, जल संचय एवं जल निकासी के लिए कार्य विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश से पूर्व गहरीकरण जैसे कार्य को पूर्ण करने एवं सौंदर्यीकरण के लिए मॉनसून में तालाब के चारों ओर पीपल के पेड़ लगाने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने शेष बचे स्थानों को गार्डन के रूप में डेवलप करने एवं विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री अरुणधर दीवान, श्री गुरूपाल भल्ला, श्री मुकेश जैन, श्री सुरेश गोयल, श्री कौशलेश मिश्रा, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री विवेक रंजन सिन्हा, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री विलिस गुप्ता, श्रीमती शीला तिवारी, श्री शैलेश माली, श्री संजय अग्रवाल, श्री बबलू पांडे, श्री ओंमकार पटेल, श्री विजय चौहान, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री अमित शर्मा, श्री कुंदन देहरी, श्रीमती त्रिवेदी डहरे, श्री अजय मिश्रा, सुश्री त्रिनिशा चौहान, श्रीमती नेहा देवांगन, श्री नरेश पटेल, श्री यादराम साहू, स्थानीय पार्षद श्रीमती धनेश्वरी द्वितीया, श्री दीपेश सोलंकी, श्री संदीप क्षत्रिय, श्री आनंद भगत, श्री देवदत्त साहू, श्री योगेंद्र प्रभाकर, लक्ष्मीन चौहान, चांदमाती चौहान, पुजारी राम, भूपदेव मेहर, बंशीधर यादव, परदेसी चौहान, दुकाराम यादव, पार्वती चौहान, नर्मदा चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*वित्त मंत्री ने दी सौगात, मिट्ठुमुड़ा में बनेगा सामुदायिक भवन*

कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने जन सामान्य के सुविधाओं एवं लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मिट्ठुमुड़ा में 70 लाख की लागत की सामुदायिक भवन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से लोगों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के लिए आसानी से भवन उपलब्ध हो पाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों के विभिन्न मांगो और अन्य कार्यों को भी आगामी दिनों में शामिल करने की बात की।

 

Read more Chhattisgarh Daily News: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 10 वीं के कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन कुमार ने किया टॉप, 12वीं में अखिल सेन ने 98.20% अंक हासिल कर के किया टॉप…

 

 

*प्रज्ञा बौद्ध विहार का किया लोकार्पण*

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने वार्ड क्रमांक 29 के गोगा चौक में लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से बने प्रज्ञा बौद्ध विहार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

*यात्री प्रतीक्षालय का किया अवलोकन*

Raigarh Today Newsवित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने शहर के मिनीमाता चौक में बने यात्री प्रतीक्षालय का अवलोकन किया। आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के पांच स्थानों में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है। इससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button