Raigarh Today News: कल फटाका फुटकर व्यापारी कल्याण संघ रायगढ़ की जोहल पैलेस में बैठक

Raigarh Today News: कल दिनाँक 08/10/2025 को होटल जोहल पैलेस में शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक रायगढ़ फुटकर फटाका व्यापारी कल्याण संघ की मीटिंग रखी गई है, जिसमें निम्नलिखित बातों पर चर्चा की जाएगी। शहर में हो रहीं अवैध फटाखा बिक्री पर चर्चा होना है और व्यवस्था को लेकर चर्चा करनी है।और व्यापारी को किस प्रकार लाभ हो इस पर भी चर्चा की जाएगी।पिछले साल सभी व्यापारी एक जुट हुए औऱ शहर भ्रमण कर अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाए थे।इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी। कल बैठक में शामिल होने के लिए 2:30 बजे से पंजीयन प्रारंभ किया जाएगा एवं पंजीयन कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड दुकान आबंटन के समय भी उपयोग जिसका कार्ड जारी नहीं होगा वो दुकान आबंटन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएगा कल पंजीयन हेतु आधार कार्ड के कॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी।उक्त जानकारी फटाका फुटकर व्यापारी कल्याण संघ रायगढ़ के अध्यक्ष साजू खान ने दी है। मोबाइल नंबर 9406107717
9301117717



