रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Today News: नए जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे ने किया पदभार ग्रहण

जिले के समग्र विकास हेतु टीम भावना से कार्य करने का दिया संदेश

Raigarh Today News:    रायगढ़, 06 अक्टूबर 2025// रायगढ़ जिले के नए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत बबन पठारे ने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। बता दें कि श्री अभिजीत बबन पठारे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे दुर्ग जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे।

Read More: Petrol Diesel Price: आम आदमी के लिए GOOD NEWS, दिवाली से पहले घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जान लें आपके शहर में क्या है रेट रेट..

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री पठारे ने जिला पंचायत के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें समर्पण, पारदर्शिता एवं टीम भावना के साथ जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, जिससे विकास के लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुँच सकें।

Related Articles

Back to top button