शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया युवक और बनाया शारीरिक संबंध,फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

Raigarh Tamnaar News Today *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तमनार पुलिस द्वारा पिछले तीन माह से गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहे आरोपी राजा चौहान को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
प्लेसमेंट कैम्प 3 मार्च को, फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव पदों पर की जाएगी भर्ती
Raigarh Tamnaar News Today: दिनांक 08.11.2021 को रिपोर्टकर्ता रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिग भतीजी उसके साथ रहकर पढाई कर रही थी तो दिनांक 05.11.2021 को घर में बिना बताये कहीं चली गई है, तमनार पुलिस *अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 IPC* का अपराध पंजीबद्ध किया गया । बालिका की पतासाजी दौरान दिनांक 22/11/2021 को ग्राम रायकेरा, तमनार में बालिका मिली जिसका महिला अधिकारी से कथन कराने पर लमदरहा निवासी राजा चौहान शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाना और शारीरिक संबंध बनाना बतायी । प्रकरण में धारा 366, 376 भा.द.वि एवं 06 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी । जिसे आज थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जीपी बंजारे द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी *राजा चौहान उर्फ पिन्टू पिता कार्तिकराम चैहान उम्र 24 वर्ष निवासी लमदरहा थाना तमनार जिला रायगढ* का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रिमांड पर भेजा गया है ।