रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सरिया: ओड़िशा की ओर से शराब ला रहे आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब जप्त, सरिया पुलिस की कार्रवाई

Raigarh Sariya News: सरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक के.के. पटेल के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा दिनांक 10/03/2022 के दोपहर मुखबिर सूचना पर ओड़िशा के सीमावर्ती गांव से पैदल 3 जरकिन में शराब लेकर आ रहे व्यक्ति को पकड़े । आरोपी अपना नाम नरेश चौहान पिता स्व. पवित्र चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन कोतरा थाना सरिया का होना बताया जिसके पास रखे 5-5 लीटर 03 प्लास्टिक जरिकेन में 15 लीटर महुआ शराब मिला जिसे आरोपी द्वारा बिक्री के लिये उडिसा से लाना बताया । आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया । आरोपी को जल वारंट पर रात्रि जेल दाखिल किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक टीकाराम पटेल की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button