रायगढ़

Raigarh News: यातायात पुलिस ने किया अडानी कोल एण्ड पावर कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13/02/2024 के 03.00 बजे यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा ग्राम बड़े भंडार स्थित अडानी कोल एण्ड पावर कंपनी जाकर कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर पटेल एवं प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान ने उपस्थित लोगों को सुरक्षित यातायात को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया और यातायात के महत्वपूर्ण संकेत बताये गये । कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी कर्मियों एवं वाहन चालकों को बताया गया कि सड़क हादसों के मुख्य कारण- तेज गति से गाड़ी चलाना, हेलमेट ना पहनना या सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करना, नशे में गाड़ी चलाना, वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय मोबाइल फोन या ईयर फोन का उपयोग करना, गलत दिशा में वाहन चलाना और सबसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की अनदेखी है कुछ बेसिक नियमों के पालन से सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है । निर्धारित गतिसीमा में वाहन चलाने, नशे के हालात में वाहन नहीं चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दें, दुपहिया वाहन बिना हेलमेट व फोर व्हीलर वाहन में बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाए और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें तथा वाहन के सारे दस्तावेज अपडेट कर वाहन में रखने कहा गया । हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान ने वाहन चालकों को यातायात नियमों पर होने वाले भारी जुर्माना और ट्रैफिक सिग्नल की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, आरक्षक विजय सिदार, सैनिक विजय दास महंत उपस्थित थे।

Raigarh News: यातायात पुलिस ने किया अडानी कोल एण्ड पावर कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

Read more: Raigarh News: रायगढ़ जिले में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News: यातायात पुलिस ने किया अडानी कोल एण्ड पावर कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

Read more: Raigarh News जूटमिल पुलिस ने जुआ खिलाने में संलिप्त दो व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा जेल…..

Raigarh News विदित हो कि पिछले एक माह से जिले में यातायात जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा मनाया जा रहा है जिसका कल समापन कार्यक्रम स्थानीय पुलिस सामुदायिक भवन पुराना पुलिस लाइन रायगढ़ में किया जावेगा । समापन कार्यक्रम में सहयोगी रहे फॉर्म के प्रमुख को प्रशस्ति पत्र एवं विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button