रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

शासन की योजनाओं से किसानों को मिल रही फसलों की बेहतर कीमतें-उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल

Raigarh News Top : रायगढ़, 24 फरवरी 2022/ उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 01 करोड़ 35 लाख 6 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की करीब 80 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है। अधिकांश लोग कृषि कार्यों से जुड़े हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने ऐसे कदम उठाए हैं जिससे खेती-किसानी को मजबूती मिली है। विभिन्न फसलों को समर्थन मूल्य में क्रय करने के साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आदान सहायता दी जा रही है। इसमें धान के साथ दलहन-तिलहन और उद्यानिकी फसलों को भी शामिल किया है। जिससे किसानों को उनकी फसलों का बेहतर दाम मिल रहा है। वनवासी परिवारों के आजीविका का प्रमुख साधन वनोपज संग्रहण को भी विस्तार दिया गया। समर्थन मूल्य में खरीदे जाने वाले वनोपजों की संख्या बढ़ायी गयी है। अब 61 वनोपजों की समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है। कीमतों में भी वृद्धि की गयी है। तेंदूपत्ता मानक बोरे की कीमतों में 60 प्रतिशत की वृद्धि कर 25 सौ रुपये से 4 हजार रुपये कर दिया गया, जिससे संग्राहक परिवारों को ज्यादा आर्थिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि शासन ने भूमिहीन मजदूरों के लिए भी योजना शुरू की है। बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं। ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु घरेलू नल कनेक्शन विस्तार का भी तेजी से किया जा रहा है। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ भी ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन प्राथमिकता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है।
Raigarh News Top: उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के पुरैना, चारपारा, छोटे बोरदी, बड़े बोरदी, बड़े देवंगाव गांव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद होता है। जिससे उनकी मांग और समस्याओं को जानने का मौका मिलता है। इससे आगे होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आवश्यकताओं के आधार पर अधोसंरचना विकास के कार्य किए जायेंगे। इस दौरान ग्रामवासियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसका उन्होंने जल्द उसका निराकरण करने के निर्देश एसडीएम, जनपद सीईओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री महेत्तर उरांव, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल, सदस्य जनपद पंचायत श्री अमरनाथ भारद्वाज, सरपंच पुरेना श्रीमती श्याम बाई गोंड, सरपंच बड़े देवगांव श्रीमती संध्या रोहित मिरी, उप सरपंच श्री तीजराम खण्डेलवाल, श्री मनोज गबेल, श्री अभय महंती सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: रायगढ़ के जूटमिल में आयोजित एसपी अभिषेक मीना का “जनदर्शन

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन- ग्राम पुरेना में 3 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक मंच निर्माण, 01 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण, गाड़ाबोरदी में 02 लाख रुपये की लागत से 2 पचरी निर्माण, 3 लाख 60 हजार रुपये की लागत से 3 बोर खनन एवं पंप स्थापना, 20 लाख रुपये की लागत से दो सीसी रोड निर्माण, 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय, 2 लाख रुपये की लागत से चबुतरा निर्माण, ग्राम बड़े देवगांव में 9 लाख रुपये की लागत से अहाता निर्माण, 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन, डेढ़ लाख रुपये की लागत से चबुतरा निर्माण, 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से मुक्तिधाम निर्माण, 2 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण, 2 लाख रुपये की लागत से जिम स्थापना, 16 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, 5 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड सह नाली निर्माण, 01 लाख रुपये की लागत से अहाता निर्माण, 01 लाख रुपये की लागत से हाट-बाजार क्लीनिक शेड निर्माण, 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय निर्माण, 2 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण, डेढ़ लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण एवं 48 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी निर्माण कार्य शामिल है।

Related Articles

Back to top button