Raigarh News Today कोतरारोड़ पुलिस ने महिला से छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार *….

कोतरारोड़ पुलिस महिला से छेड़खानी के आरोपी को पुसौर के ग्राम सुर्री से की गिरफ्तार*….
● *आरोपी युवक महिला के घर घुसकर किया था छेड़खानी, गया जेल*….
Raigarh News Today रायगढ़* । दिनांक 14.02.2022 के दोपहर #थाना कोतरारोड़ में महिला द्वारा ग्राम सुर्री थाना पुसौर के टेकराम चौधरी द्वारा घर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी । पीड़िता बताई थाना प्रभारी को कि शादी से पहले से टेकराम चौधरी को जानती है । दिनांक 13.02.2022 को सास, ससुर मेहमानी में गये थे, घर पर पति के साथ थी । रात्रि करीब 08.30 बजे पति कमरे में अपना काम कर रहे थे, हाल में बैठकर टी.वी. देख रही थी । उसी समय टेकराम चौधरी दरवाजे को धकेल कर घुस गया और हाल में अकेली देखकर बेइज्जती करने के नियत से हाथ बांह को पकडने लगा जिसका विरोध कर शोर मचाने पर पति आये जिसे देखकर टेकराम घर से भाग गया । घटना के संबंध में आरोपी टेकराम पर अप.क्र. 33/2022 धारा 452, 354, 354(क) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी के अन्यत्र फरार हो जाने की सम्भावना पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक डी.पी. भारद्वाज, आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, कामता चौहान, टिकेश्वर यादव, महिला आरक्षक प्रमिला भगत के साथ आरोपी घर दबिश दिया गया और *आरोपी टेकराम चौधरी पिता बेणुधर चौधरी उम्र 27 साल निवासी सुर्री थाना पुसौर* को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे दिनांक 15.02.2022 को रिमांड पर भेजा गया है ।
रायगढ़ से सम्बंधित आज का Raigarh News पढ़ने के लिए क्लिक करें RGHNEWS



