Raigarh News Today : एनटीपीसी लारा द्वारा श्री कुमार गौरव की सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन

Raigarh News Today : एनटीपीसी के दिवंगत कर्मचारी श्री कुमार गौरव, उप महाप्रबंधक (कोल् डिस्पैच), एनटीपीसी करंदरी कोल् माइनिंग परियोजना जो की झाड़खंड के हजारीबाग में कार्यरत थे बीते 8 तरीख को सुबह ड्यूटी जाते समय असामाजिकतत्वों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनकी श्रद्धांजलि देने के लिए एनटीपीसी लारा की मैत्री नगर में सभीकर्मचारियों द्वारा कैंडल मार्च निकाली गई। नगर परिषर के केलो भवन परिषर से कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने कैंडल मार्च में भाग लेकर नेताजी सुभस चंद्र बोष पार्क में श्री कुमार गौरव के फोटो चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पण किया।
कार्यपालक संघ के महा सचिव श्री गोकुलानंद स्वाइन द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा की गई। साथ ही उनके परिजनों को उचित मुआबजा मिलने के साथ साथ दोषिओं को जल्द से जल्द पकड़कर उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलने के लिए अपील क। इस आपदा की समय सभी कर्मचारी उनके साथ है। इस घटना के बाद कर्मचारियों में रोष एवं भय का वातावरण है। एनटीपीसी एक सार्वजनिक उपक्रम है एवं सभी कर्मचारी सार्वजनिक सेवक है जो की बिजली जैसी आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिए हर समय तत्पर रहता है, इस प्रकार के हिंसा से कर्मचारियों में भय एवं दहसत का माहौल है।
सुबह प्रसाशनिक भवन परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया था, जहां सभी सर्मचरियों ने श्री कुमार गौरव को श्रद्धांजलि अर्पित किय।