Raigarh News Today: जेपीएल तमनार की गारे पालमा माइंस उत्कृष्ट माइंस पुरूस्कार से सम्मानित
Raigarh News Today: तमनार। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार की गारे पालमा 4/1 4/2 व 4/3 माइंस विगत वर्षों से संचालित प्राइवेट सेक्टर की उत्कृष्ट माइंस की श्रेणी में आता है। हमें बताते हुए अत्यंत गर्व व हर्ष हो रहा है कि गारे पेलमा 4/1 4/2 व 4/3 ने वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा 2024 अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में कुल 16 प्रतिष्ठित अवार्ड जीते है। जिसका सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक 29 जनवरी 2025 को साउथ इस्र्टन कोल फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) द्वारा विश्रामपुर में आयोजित किया गया। वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा 2024 18 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य आयोजित किया गया था। जिसमें छ.ग की कुल 68 माइंस (एसईसीएल की 57 व नान एसईसीएल की 11 माइंस) ने भाग लिया तथा कठिन स्पर्धा पश्चाात् जेपीएल की 4/1 4/2 व 4/3 माइंस को उत्कृष्ट घोषित किया है। सम्मान समरोह कार्यक्रम डीजीएमएस विश्रामपुर एकता स्टेडियम में एसईसीएल के वारिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह श्री उज्जवल ता, महानिदेशक खान सुरक्षा निदेशालय धनबाद के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, अध्यक्ष सह प्रबन्धक निदेशक एसईसीएल बिलासपुर, राम अवतार मीना, उप महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय पश्चिमी एवं उत्तर क्षेत्र, श्री वीर प्रताप, खान सुरक्षा उप महानिदेशक माईनिग रायगढ़, अशोक कुमार, खान सुरक्षा निदेशक जबलपर क्षेत्र, मकेश कुमार सिन्हा, खान सुरक्षा निदेशक बिलासपुर 1, राजेश कुमार सिंह, खान सुरक्षा निदेशक बिलासपुर- 2 के साथ साथ माइंस के वरिष्ठ अधिकारियों व यूनियन के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
ज्ञाातव्य हो कि इस वर्ष वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा – 2024 में वेस्टर्न जोन की एसईसीएल, जेएसपी, ज़ेपीएल, अदानी, अम्बुजा, अल्ट्राटेक, एनटीपीसी, हिंडाल्को, सीएमपीजी, पीजीसीएल शारडा इनर्जी और अन्य कम्पनियों द्वारा संचालित माइंस का निरीक्षण व आडिट किया गया था। जिससे ज़ेपीएल तमनार की गारे पालमा 4/1 माइंस को ग्रुंप-एफ में रनर अप अवार्ड प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है जिस माइंस का उत्पादन 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष से ज्यादा आता है उसे ग्रुप- एफ की श्रेेणी में शामिल किया जाता है और यह मेगामाइंस की केटेगरी में आती है। इसके अतिरिक्त 4/1 ने 11 अतिरिक्त अवार्ड भी प्राप्त किये है, जो क्रमश: इंजिनियरिंग ई एण्ड एम, माइन लाईटिंग, बेस्ट ट्रिपर आपरेटर मेगा माइन, सेफ वर्कर एक्स्कावेटर ऑपरेटर, सेफ वर्कत माइनिंग सरदार में प्रथम पुरूस्कार से सम्मनित किया गया है तथा सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान, डफ्ट सेपरेशन, जनरल सेफ्टी एण्ड कन्सीसनेस में द्वितीय पुरस्कार तथा बेस्ट ग्रेडऱ आपरेटर मेगा माइंस, व्यावसायिक प्रशिक्षण में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार गारे पालमा 4/2 4/3 कोल मान्इस को ग्रुप डी श्रेणी में 05 प्रतिष्ठित अवार्ड क्रमश: सेफ वर्कर माइनिंग सरदार, सेफ वर्कर माइनिंग ओवरमेन, ग्रेडर आपरेटर में प्रथम पुरूस्कार तथा डोजर आपरेटर व माइन वर्किंग में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
ज़ेपीएल तमनार की गारे पालमा 4/1 4/2 व 4/3 माइंस उक्त पुरूस्कारों से सम्मानित होने पर श्री अनिल कुमार पाण्डेय, प्रबंध निदेशक, जेपीएल तमनार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे माइंस के समर्पित कर्मचारियों के कठिन परिश्रम व सर्मपण को सम्मान है, जिन्होनें रात दिन एक कर माइंस को सर्वमान्य व अग्रणी माइंस बनाया है। उन्होनें कर्मचारियों से आग्रह किया कि इस प्रकार की लगन व मेहनत निरंतर जारी रखे। वहीं ओमप्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माइंस ने सभी कर्मचारी व अधिकारियों को बधाईयां देते हुए कहा कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि पूरे छत्त्ीसगढ़ में विभिन्न अग्रणी माइंस के मध्य कठिन स्पर्धा के पश्चात जेपीएल माइंस को यह स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त हुआ है। सम्मान का सम्पूर्ण श्रेय माइंस के समस्त समर्पित कर्मचारियों को जाता है। उन्होनें इस उपलब्धि के लिए उच्च प्रबंधन के सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन को भी साधुवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर श्री गोविंद कुमार, उपाध्यक्ष, प्रभारी, गारे पालमा 4/2 व 4/3 विजय जैन, सहायक उपाध्यक्ष, प्रभारी गारे पालमा 4/1 एवं संजीव कुमार दूबे माइंस मैनेजर, सुधीर चैधरी, माइंस मैनेजर, आशिष कांत, सुरक्षा अधिकारी, राजेश शर्मा, सुरक्षा अधिकारी ने भी उक्त स्वर्णिम सफलता पर हर्ष जताया है।