रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायगढ़ के आटो चालक शाबाशी के हक़दार, लगातार सुधार देखकर यातायात पुलिस ने किया सम्मानित

Raigarh News Today *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर #यातायात पुलिस द्वारा शहर में लगातार ऑटो चालकों को यूनीफार्म पहनकर वाहन चलाने एवं ऑटो पर चालक के नाम, मोबाईल नम्बर लिखकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे कई यातायात के बेसिक नियमों का पालन करने की ‍हिदायत दिया गया, लगातार समझाइश पर धीरे-धीरे ऑटो चालकों में नियमों के प्रति जागरूकता आयी और वर्तमान में रायगढ़ शहर के 90 फीसदी ऑटो चालक अपने वाहन में आगे, पीछे नाम और मोबाइल नम्बर लिखाये गये तथा वर्दी पहनकर ऑटो चलाते नज़र आ रहे हैं जिसे देखकर यातायात पुलिस ने उनके हौसला अफजाई के लिए आज शहर के विभिन्न चौंक-चौराहो पर उन्हें गुलाब का फूल और चाकलेट देकर सम्मानित किया गया । कुछ पल ऐसे भी थे जब पुलिस से फूल और चाकलेट लेकर ऑटो चालकों की आंखें नम हो गई । यातायात पुलिस उनका पीठ थप-थपाकर आगे भी नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई है ।

Related Articles

Back to top button