रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh: लाखा के जंगल में नगर कोतवाल मनीष नागर किये अवैध शराब के विरूद्ध दो बड़ी कार्यवाही

Raigarh News Today *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध सूचनाओं पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 11/03/2022 के सुबह मुखबिर से थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को सूचना मिला कि कुछ लोगों के द्वारा लाखा काजूबाड़ी जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री किया जा रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ घेराबंदी कर काजूबाड़ी जंगल पर शराब रेड कार्रवाई किया गया, जहां एक स्थान पर आरोपी कमल सिंह बघेल पिता कन्हैया सिंह बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा स्थाई पता ग्राम गोर्रा थाना कोतरारोड़ रायगढ़ से 15 एवं 5 लीटर की जरकिन में 20 लीटर महुआ शराब कीमती करीब ₹4,000 तथा आरोपी मदन सिंह बर्मन पिता बहार सिंह बर्मन उम्र 42 वर्ष निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा से 15 लीटर की जरकिन में 15 लीटर महुआ शराब की जब्ती कर की गई है । दोनों आरोपियों से *कुल 35 लीटर महुआ शराब कीमती ₹7,000 की जब्ती* कर आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

 

Viral Video: इंजीनियर ने जॉब छोड़कर सड़क किनारे लगाया बिरयानी का ठेला

Raigarh News Today कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष नागर के साथ एएसआई के.के. गुप्ता, प्रधान आरक्षक श्री राम साहू, प्रधान आरक्षक दिग्विजय दास वैष्णव, आरक्षक रूपलाल पटेल का सराहनीय योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button