रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-SP अभिषेक मीणा के निर्देशन पर थानेदार मनीष नागर की ताबड़तोड़ कार्रवाई,चांदनी चौक और रियापारा में क्रिकेट सट्टा नोट कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News

 

Raigarh News रायगढ । ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही के क्रम में कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में लगातार शहर में कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में पुनः आज दिनांक 25.09.2022 को कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा द्वारा हमराह आरक्षक संतोष जायसवाल के साथ मुखबीर सूचना पर चांदनी चौक के पास आरोपी (1) सोनू वर्मा पिता अनिल वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी तुुर्कापारा रायगढ़ एवं चांदनी चौक में आरोपी (2) युगल यादव पिता यशवंत यादव उम्र 26 वर्ष निवासी चांदमारी थाना कोतवाली को भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा नोट करते पकड़ा गया है ।

 

Also read कोतवाली TI मनीष नागर ने फिर एक बार दिया मानवता का परिचय, अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया इनको…पढ़ें पूरी खबर. 

Raigarh News दोनों आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए के सट्टा पट्टी, नकद ₹3200, 3 नग मोबाइल की जब्ती की गई है आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । एसपी अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन एवं सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर टीआई मनीष नागर एवं हमराह स्टाफ क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा लेने वालों पर निगाह रखे हुए हैं, कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button