रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छात्राओं के साथ कामकाजी युवतियों को महिला एवं साइबर अपराधों से जागरूक कर रही महिला रक्षा टीम…..

Raigarh News Live रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्दशन एवं मार्गदर्शन पर जिले की महिला रक्षा टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज प्रारंभ होने के बाद से लगातार स्कूल, कॉलेज, छात्रावास जाकर छात्राओं को पॉक्सो एवं साइबर एक्ट से संबंधित अपराधों एवं उनसे बचाव के उपाय बताया जा रहा है ।

महिला रक्षा टीम के सदस्य प्रभारी रक्षा टीम टीआई अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में छात्राओं के साथ अब संस्थानों में कार्यरत युवतियों को भी महिला संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव की जानकारियां देने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें जागरूकता दिये जाने के साथ प्रमुखत: युवतियों को सुरक्षा संबंधी मोबाइल ऐप “अभिव्यक्ति ऐप” की जानकारी दिया जा रहा है ।

Raigarh News Live

Raigarh News Live  आज दिनांक 18.02.2022 को टीआई अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में रक्षा टीम दुल्हन साड़ी शोरूम में कार्यरत युवतियों तथा एरिसेंट इंटरनेशनल स्कूल पटेलपाली एवं नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर कोड़ातराई में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिये वर्तमान में विधि में संशोधित कानूनों, कानूनी सलाह एवं अपराधों से बचाव के लिए उपायों पर चर्चा की गई । टीआई अंजना केरकेट्टा युवतियों को अवांछित छिंटाकशी, छेड़खानी जैसे अपराधों को छिपाना अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाला बताया। इस दौरान युवतियों एवं छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, पुलिस आपातकालीन सेवा, चाइल्डलाइन, स्वास्थ्य और एंबुलेंस सेवा आदि के नंबर बताते हुए इनसे मदद हासिल करने का तरीका बताया गया । प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा द्वारा युवतियों को उनके मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप इंस्टॉल कराया गया व उसके उपाय व विशेषताओं की जानकारी दी गई। इस दौरान रक्षा टीम की प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा, महिला आरक्षक रेबिका कूजूर, रोज मेरी खेस, इंदूलता एक्का उपस्थित थी ।

रायगढ़ से सम्बंधित आज का Raigarh News Live पढ़ने के लिए क्लिक करें RGHNEWS 

Related Articles

Back to top button