Raigarh News:कोतरारोड़ पुलिस ने अभियान चलाकर 07 फरार वारंटरियों को किया गिरफ्तार…..
Raigarh News रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा आज अपने स्टाफ के साथ अभियान स्तर पर फरार वारंटियों की धरपकड़ किया गया । पुलिस टीम द्वारा बाराद्वार के ग्राम सकरेली तथा थानाक्षेत्र के ग्राम कलमी, उसरौट और गोरखा में छापेमारी कर 07 फरार वारंटियों को पकड़ा गया है ।
Raigarh News:कोतरारोड़ पुलिस ने अभियान चलाकर 07 फरार वारंटरियों को किया गिरफ्तार…..
read more: Raigarh News: महिला से दुष्कर्म के आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने कोर्ट पेश कर भेजा जेल……
Raigarh News ग्राम सकरेली से सड़क दुर्घटना के फरार आरोपी/वारंटी – लक्ष्मण ब्रज, मारपीट मामले के आरोपी/वारंटी- अजय सिदार और गुरुदेव सिदार निवासी ग्राम गोरखा, आबकारी मामले का आरोपी /वारंटी भानु कुमार चौहान ग्राम उसरौट तथा जुआ एक्ट के आरोपी/वारंटी- रामेश्वर नारंग, सीताराम सतनामी, रामलाल सतनामी तीनों निवासी ग्राम कलमी को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त हुआ था । वारंट के परिपालन में सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया है । वारंटियों की धरपकड़ कार्यवाही में निरीक्षक राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी कोतरारोड़ तथा प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, करुणेश राय, आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, संदीप कौशिक और संजय केरकेट्टा शामिल थे ।