
Raigarh news रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के नहरपाली में स्थित जेएसडब्ल्यू पावर प्लांट में फ्लाई ऐश में दबकर ट्रक चालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को लोडिंग प्वाइंट में गाड़ियों में लोड किया जा रहा था। ट्रक चालक लोडिंग प्वाइंट में ट्रक में फ्लाई ऐश लोड कराने गया था। ट्रक चालक ट्रक के पीछे हिस्से में तिरपाल बिछा रहा था इसी दौरान पीछे से आ रहे लोडर ने चालक के ऊपर ही फ्लाई ऐश को अनलोड कर दिया। इससे फ्लाई ऐश के भीतर युवक दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
Read more: Flipkart new offer: फ्लिपकार्ट लेकर आया धमाकेदार ऑफर,मिलेंगे ये शानदार बेनिफिट्स
Raigarh news: खास बात यह है कि लोडर चालक को हादसे का पता ही नहीं चला। सुबह लोगों ने ट्रक को अनलोड करने के दौरान चालक को लापता देखा और तलाश शुरू की तो चालक का शव ट्रक में देखा जिसके बाद प्लांट प्रबंधन और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सोनू यादव के रूप में की गई है और वह डभरा का रहने वाला था।