Raigarh News In Hindi : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मरीजों के लिए सहायक सिद्ध होंगी एम्बुलेेंस

Raigarh News In Hindi : रायगढ़, 19 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज शाम कलेक्टोरेट परिसर से एक नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो मरीजों के लिए त्वरित चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी।
डॉक्टर नितिन गोयल, डायरेक्टर ऑफ सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस प्रायवेट लिमिटेड कोटा गुडियारी रोड, रायपुर द्वारा स्व.महेन्द्र कुमार मोड़ा (महेन्द्र टॉयर)की स्मृति में एम्बुलेंस को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा जिला-रायगढ़ को प्रदान किया गया है। जिसकी चॉबी सुयश हॉस्पिटल की संचालक श्रीमती रितु गोयल ने कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल को सौंपी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
Raigarh News In Hindi : कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है। यह एम्बुलेंस मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा होगी। इस एम्बुलेंस के माध्यम से जिले के आसपास क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को त्वरित चिकित्सा सेवा मिलेगी। उक्त एम्बुलेंस रायगढ़ के जिला चिकित्सालय में उपस्थित रहेगी, जहां चौबीसों घंटे मरीजों को सेवा प्रदान करेगी। जिसका संचालन रेडक्रॉस के माध्यम से होगा। रेडक्रॉस सोयायटी शुरू से ही जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करती आ रही है। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को एम्बुलेंस सुविधाएं सहज रूप से मिलनी चाहिए, ताकि किसी को असुविधा न हो।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के चेयरमेन श्री मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री रामनिवास मोड़ा, श्री संतोष अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत, सिविल सर्जन डॉ.दिनेश पटेल, श्री प्रेमनारायण मौर्य, श्री हरेराम तिवारी, श्री सुदीप मोड़ा सहित परिवार के अन्य लोग उपस्थित रहे।