रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News In Hindi: प्रयास आवासीय विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने के लिए कार्य करें- वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी

विद्यार्थियों से हुए रूबरू, मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Raigarh News In Hindi:    रायगढ़, 7 सितम्बर 2025/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी आज रायगढ़ स्थित शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे मॉडल विद्यालय बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, एसडीएम रायगढ़ श्री महेश शर्मा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More: Ration Card Latest News: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर! दो लाख लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं-चावल… जानें वजह

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विद्यार्थियों से विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, पाठ्य सामग्री, भोजन और सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और पढ़ाई भी सुचारु रूप से हो रही है। वित्त मंत्री ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और आईआईटी, एनआईटी एवं नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं को लक्ष्य बनाकर मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रायगढ़ का प्रयास आवासीय विद्यालय प्रदेश का मॉडल विद्यालय बने और यहां के बच्चे बड़ी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में चयनित हों, यही हमारी प्राथमिकता है।

Read More: Chandra Grahan: देशभर में कुछ ही देर में लगने वाला है चंद्र ग्रहण, 12.58 बजे से लग जाएगा सूतक…


Raigarh News In Hindi:       वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय में नियमित साफ-सफाई, पौष्टिक भोजन, खेलकूद व योग की गतिविधियां, खेल सामग्री तथा सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। साथ ही विद्यालय का समय-समय पर निरीक्षण करने पर भी जोर दिया। बता दे कि प्रयास आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है। इन विद्यालयों की स्थापना आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा और कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए की गई है, ताकि वे आईआईटी, एनआईटी और नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफल होकर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा सकें।

Related Articles

Back to top button