रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News In Hindi: गिरते भाड़ा को रोकने के लिए ट्रेलर मालिक संघ ने किया जिला स्तरीय बैठक का आह्वान, अगर भाड़ा नहीं बढ़ी तो होगी आंदोलन

Raigarh News In Hindi:     रायगढ़ कोयला परिवहन में लगातार घट रही भाड़ा दरों को रोकने और उचित वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ ने साईं मंदिर परिसर में आज एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की,जिसमें लगातार ट्रांसपोर्टर के द्वारा लगातार हर उद्योग का भाड़ा कम किया जा रहा है,आज महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है और रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर द्वारा लगातार भाड़ा को कम किया जा रहा है,ऐसे में गाड़ी मालिकों का गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है।

Read More: Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद…

*बैठक में यह रहा में उद्देश्य*

रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ के बताया कि बढ़ती महंगाई, ईंधन व रख-रखाव लागत के बावजूद भाड़ा दरों में गिरावट आ रही है, जिससे हजारों गाड़ी मालिक की आमदनी पर सीधा असर पड़ा है। जिसके खिलाफ यह बैठक एक निर्णायक कदम के रूप में बुलाई गई था।

Read More: Gold Price Today: सावन में लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें अपने शहर के ताजा रेट

* *बैठक में लिये गये मुख्य निर्णय*

Raigarh News In Hindi:        नवीन संतुलित भाड़ा दरें ट्रांसपोर्टों यूनियन की गाड़ियों को देना होगा।

संघ ने घोषणा की कि 26 जुलाई से पिछले 2 साल से निर्धारित यूनियन भाड़ा यूनियन की गाड़ियों को देना होगा,नहीं तो यूनियन ने एक वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button