Raigarh News In Hindi :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की महिलाएं हुई सम्मानित
खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं का किया गया सम्मान

Raigarh News In Hindi : रायगढ़, 8 मार्च 2025/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा परिणय वाटिका रायगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती पूनम सोलंकी, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती शोभा शर्मा, डीपीओ श्री एल.आर.कच्छप सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पार्षद श्रीमती पूनम सोलंकी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन का उद्देश्य हमारी आत्मचिंतन होनी चाहिए, कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर कल दें। स्त्री-पुरुष दोनों की समानता एवं स्वतंत्रता की मापदंड अलग-अलग न हो। सालों पहले समाज दशा-दिशा तय करती थी, यह परंपरा जारी न रहे इसका बीड़ा हमें उठाना होगा। समानता एवं स्वतंत्रता का अधिकार तब तक नहीं मिलती जब तक आप आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होंगे। हमें अपने आने वाली पीढ़ी के लिए आगे आना होगा।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि 1977 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस प्रारंभ किया गया था। हमें एक दिन के लिए महिला दिवस मनाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए है, क्योंकि हर कोई अपनी मां से जन्म लेता है और उसकी परवरिश भी कोई ना कोई महिला ही करती है। उसकी शादी भी किसी महिला से होती है और अगर वह भाग्यशाली रहा तो वह एक बेटी का पिता भी बनता है। इस प्रकार एक व्यक्ति के जीवन में महिला किसी न किसी रूप में अनिवार्य रूप से होती है।
आज जो भी आपके लिए प्रेरणास्त्रोत है, वो भी हमारे और आपके बीच के है, आप भी अपनी जकडऩ को पीछे छोड़कर, आगे बढ़ सकते है। क्योंकि आप ही के सहयोग से हमारा देश आगे बढ़ पाएगा। जो समाज महिलाओं को आर्थिक व्यवस्था में जुडऩे नहीं देता वो समाज हमेशा आर्थिक रूप से पिछड़ा रहता है। आजादी के दौरान पिछड़ा हुआ देश आज आर्थिक रूप से विश्व में चौथे नंबर पर है। जिसमें कई कारण हो सकते है पर उनमें से एक कारण महिलाओं का वर्क फोर्स के रूप में बड़ी संख्या में आर्थिक व्यवस्था में शामिल होना भी है। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए तीन चीज महत्वपूर्ण है, आपकी वित्तीय आत्मनिर्भरता, आपकी बौद्धिक आत्मनिर्भरता जिसके लिए आपको पढ़ाई करना होगा एवं तीसरा गलत बर्ताव सहन नहीं करना है।
*महिलाओं का किया गया सम्मान*
कार्यक्रम में विभिन्न कार्य क्षेत्रों में कार्यरत एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी श्रीमती साधना सिंह, डीएसपी श्रीमती उन्नति ठाकुर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत, तहसीलदार पुसौर श्रीमती नेहा उपाध्याय, श्रीमती चैताली राय, श्रीमती दीपा सिंह बघेल, श्रीमती जयंती बेहरा, श्रीमती सोनाली आसुटकर, श्रीमती प्रतिमा यादव, कुमारी मीना जायसवाल, श्रीमती मुनिया बानो, श्रीमती ज्योत्सनामयी सिंह देव, सुखमती भारद्वाज, प्रेमलता बेहरा, उमा नायक, श्रीमती हेम पुष्पा यादव, कुमारी निहारिका पटनायक, श्रीमती सीमा मिंज, श्रीमती एनएन पैंकरा, श्रीमती कुमुदिनी चौहान, श्रीमती प्रभा तिवारी, सुश्री जयश्री शेटे, श्रीमती कमला शांता एक्का, श्रीमती बसंत मंजरी किस्पोट्टा, श्रीमती शांति गुप्ता, श्रीमती नेहा अग्रवाल, सरोज टोप्पो, रीना निराला, विमला चौहान, श्रीमती पूर्णिमा राजपूत, श्रीमती लक्ष्मी प्रधान, श्रीमती सरिता पटेल, श्रीमती तारामणी टोप्पो, श्रीमती रीता डनसेना, श्रीमती संध्या राठिया, सुश्री प्रेमशीला मिश्रा, श्रीमती सलोनी तिग्गा, श्रीमती रामकुमारी चौहान सहित अन्य महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
*खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुई बालिकाएं*
Raigarh News In Hindi : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एशियन बेंच प्रेस एण्ड डेट लिफ्ट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली मेघा भगत को सम्मानित किया गया। इसी तरह नरेश सूर्या क्लासिक नेशनल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र पूणे में टाईटल विनर आभा कुजूर, वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल टुर्नामेंट नई दिल्ली में स्वर्ण पदक विजेता ममता पटेल, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया कॉस्य पदक विजेता मानसी पटेल एवं एनसीसी रायगढ़ की ईशा यादव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने कक्षा 10 वीं की बबिता पटेल, करूणा कैवर्त एवं खुशी पटेल को सम्मानित किया गया।