Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News In Hindi: शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

बहिरकेला में नवनिर्मित पीएचसी भवन में विद्युत कनेक्शन का काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश

Raigarh News In Hindi:     रायगढ़, 5 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी शनिवार को घरघोड़ा विकासखंड के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी इस दौरान साथ रहे।

Read More: Income Tax डिपारमेंट ने लॉन्च किया TAXASSIST, अब Tax रिटर्न फाइल करना होगा आसान..

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बहिरकेला गांव में निर्माणाधीन पीएचसी भवन का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसीज से कार्य पूर्णता के बारे में अपडेट लिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सिविल वर्क और इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम पूरा किया जा चुका है। बिजली कनेक्शन लगवाया जाना शेष है, कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बिजली आपूर्ति की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी बरौनाकुंडा में ऑयल पॉम प्लांटेशन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे। उन्होंने यहां प्लांटेशन के रकबे के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि 6 किसान 20 एकड़ जमीन में ऑयल पॉम लगा रहे हैं। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को किसानों को विभागीय योजनाओं के द्वारा दिए जाने वाले सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने घरघोड़ा में पीएम आवास का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आवास का काम जल्द पूरा करवाने तथा आवास के लिए शौचालय की स्वीकृति दिए जाने के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी दिए जाने के निर्देश दिए।

 


कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई और छात्रावास में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान हॉस्टल में बच्चों की उपस्थिति के बारे में भी पूछा। कुछ बच्चे जिन्होंने छात्रावास में प्रवेश लिया है, किन्तु अभी तक शिफ्ट नहीं होने की जानकारी मिली। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने तत्काल सहायक आयुक्त ट्राइबल और जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में सभी स्कूल और छात्रावास में प्रवेश लिए बच्चे स्कूल आना और छात्रावासों में शिफ्ट हों यह सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के साथ-साथ खेल गतिविधियों से भी जुडऩे की सलाह दी और उनके पसंदीदा खेल के बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि क्रिकेट खेलना पसंद है, इस पर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बच्चों को क्रिकेट किट और खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने छर्राटांगर में मनरेगा के तहत किए जा रहे ब्लॉक प्लांटेशन का जायजा लिया और पौधरोपण किया। यहां दशहरी आम के पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से प्लांटेशन के बारे में जानकारी ली।

Read More: Holiday 2026 : सरकारी छुट्टियां का ऐलान, जानिए कब-कब रहेगा ऑफिस बंद..

Raigarh News In Hindi:       एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश कुमार मोर, सीईओ जनपद श्री विनय चौधरी, नायब तहसीलदार श्री पैकरा, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री गिरिजा सिदार, बीएमओ श्री पैकरा, एसडीओ आरईएस श्री कमलेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button