रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: गांजा तस्करी पर घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुंडई कार से ढाई क्विंटल गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से 257 किलो गांजा, हुंडई कार और मोबाइल जब्त, करीब 58 लाख की संपत्ति बरामद— आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई

Raigarh News:    *रायगढ़, 31 अक्टूबर* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत घरघोड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कल देर शाम घरघोड़ा–लैलूंगा मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर पुलिस टीम ने एक हुंडई कार में गांजा तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संतोष दास पिता बुधराम दास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चीताबहार थाना दरिमा, जिला सरगुजा के रूप में हुई है।

Read More: Raigarh News: केलो डेम द्वार पर दो दिवसीय म्यूजिकल लाइट शो का आयोजन

कार की तलाशी लेने पर उसमें एक-एक किलो के 250 पैकेट गांजा कुल वजन 257.5 किलोग्राम बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार (क्रमांक CG-29-AS-2077) जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है तथा एक वीवो मोबाइल फोन कीमत 10 हजार रुपये भी जब्त किया गया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को तस्करी नेटवर्क से संबंधित कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सीमावर्ती उड़ीसा प्रांत से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह को उड़ीसा से कार में गांजा परिवहन की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद सूचना को साइबर सेल और थाना घरघोड़ा तथा पूंजीपथरा पुलिस के साथ साझा कर त्वरित कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू की टीम ने सतर्कता बरतते हुए मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।

घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी संतोष दास को गिरफ्तार कर थाना अपराध क्रमांक 287/2025 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में पुलिस द्वारा तस्करी की श्रृंखला से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन तथा डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा और डीएसपी ट्रैफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, अरविंद पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल, उधो पटेल, प्रदीप तिग्गा, भानु प्रताप चंद्रा, दिनेश सिदार, बसंत तिर्की के साथ थाना पूंजीपथरा, साइबर सेल और यातायात पुलिसकर्मियों में एएसआई राजेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जोशी आरक्षक दिनेश डनसेना और झसपाल शर्मा का विशेष योगदान रहा है।

*जप्त संपत्ति*-

1. 250 पैकेट गांजा कुल वजन 257.5 किलोग्राम अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये
2. तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार (क्रमांक CG-29-AS-2077) कीमत लगभग 8 लाख रुपये
3. एक वीवो मोबाइल फोन कीमत 10 हजार रुपये
*कुल-58,10,000 रूपये*

Read More: Indian Railway Special Train: यात्री कृपया ध्यान दें! नवंबर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन शहरों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल

*आरोपी* –
संतोष दास पिता बुधराम दास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चीताबहार थाना दरिमा, जिला सरगुजा

Related Articles

Back to top button