रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: गेजमोड़ा गांव के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस जांच में जुटी

Raigarh News:    RGHNEWS@प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के गेजमोड़ा गांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई तोड़फोड़ से मंगलवार सुबह गांव में हड़कंप मच गया। सुबह जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो अंदर मूर्ति और आसपास के हिस्सों में तोड़फोड़ के निशान देखकर सभी दंग रह गए। देखते ही देखते पूरे गांव में घटना की चर्चा फैल गई और मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

Read More: Chhattisgarh Current News: रायपुर के लग्जरी स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, लूट की आड़ में उजागर हुआ सेक्स रैकेट..

सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मंदिर परिसर से साक्ष्य जुटाए मैं लग गए और मामले की विवेचना शुरू कर दी। फिलहाल मंदिर के आसपास तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना किसी असामाजिक तत्व द्वारा माहौल खराब करने के इरादे से की गई है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस ऐसी जांच करे जिससे असली आरोपी सामने आए और सख्त कार्रवाई हो, ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।

Read More: Today Cg News: महासमुंद जिले से 323 श्रद्धालु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हुए प्रयागराज काशी रवाना

एक ग्रामीण ने बताया — “हम रोज मंदिर में पूजा करने आते हैं, लेकिन आज जो दृश्य देखा, वह बेहद दुखद था। भगवान के मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला कोई इंसान नहीं हो सकता। पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए।”

Related Articles

Back to top button