Raigarh News: रायगढ़ में 148 करोड़ का बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग ने सरकारी दफ्तरों को भेजे नोटिस, चोरी की बिजली पकड़ने टीमों ने तेज की मानिटरिंग

Raigarh News: रायगढ़। RGHNEWS@Prashant Tiwari जिले में बिजली विभाग ने बड़ा अभियान शुरू किया है। सरकारी विभागों और आम उपभोक्ताओं पर करीब 148 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया होने के बाद विभाग ने वसूली के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है।
Read More: Rashifal: कन्या समेत इन राशि वालों की आय में हो सकती है बढ़ोतरी, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल!

इसमें सरकारी विभागों पर 139 करोड़ रुपए, जबकि आम उपभोक्ताओं पर करीब 9 करोड़ रुपए का बकाया बताया जा रहा है।
*सरकारी विभागों पर सबसे बड़ा बकाया*
विद्युत विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों पर सबसे ज्यादा बिजली बिल बकाया है। अगस्त तक की स्थिति में शासकीय विभागों से लगभग 139 करोड़ रुपए की वसूली बाकी है।
*नोटिस पर नोटिस,फिर भी नहीं मिल रही राशि*
अधिकारियों के अनुसार कई विभागों ने पिछले 6 माह से बिल जमा नहीं किया है।
फंड की कमी को वजह बताते हुए विभागों ने भुगतान टाल दिया है।
वसूली के लिए लगातार पत्राचार और नोटिस जारी किए जा रहे हैं, लेकिन शासन से फंड आबंटन न होने के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।
*आम उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई*
रायगढ़ जिले में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से करीब 9 करोड़ रुपए की वसूली की जा रही है।
विभाग ने अब 50 हजार से अधिक बकाया वालों की बिजली काटना शुरू कर दिया है।
हालांकि ग्रामीण उपभोक्ताओं को धान बिक्री के बाद भुगतान करने की छूट दी जा रही है।

*लाइन कटने के बाद चोरी पर भी निगरानी*
विद्युत विभाग की टीमों द्वारा लगातार फील्ड मॉनिटरिंग की जा रही है।लाइन कटने के बाद यदि कोई उपभोक्ता चोरी की बिजली का उपयोग करते पकड़ा जाता है, तो ऑन-द-स्पॉट एफआईआर दर्ज की जा रही है।
*क्या कहते हैं आर.के. राव, ईई, सीएसईबी*
“बिजली बिल वसूली के लिए शासकीय विभागों को नोटिस भेजा गया है। वहीं आम उपभोक्ताओं की लाइन काटी जा रही है। इसके लिए अलग-अलग टीम लगातार अभियान में लगी हुई है।”



