रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ में फर्जी राशन कार्डों का खुलासा,अमीरों और बाहरी लोगों ने लूटा गरीबों का हक,प्रशासन ने फर्जी कार्ड डिलीट करने की शुरू की तैयारी

Raigarh News रायगढ़।RGHNEWS@Prashant Tiwari छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राशन कार्ड निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ सामने आई हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर हुई जांच में खुलासा हुआ है कि जिले में कई अमीरों और बाहरी राज्यों के लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिए थे।

खाद्य विभाग की जांच में 2586 ऐसे लोग पाए गए जिन्होंने दूसरे राज्यों के आधार कार्ड से राशन कार्ड बनवाया, जबकि 229 कार्डधारी किसी कंपनी के निदेशक निकले। इसके अलावा 5330 कार्ड लंबे समय से निष्क्रिय हैं और 2367 अपात्र लोग ऐसे हैं जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से अधिक है, फिर भी वे सरकारी लाभ ले रहे थे।

 

Read more Chhath Puja 2025: आज दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्य, यहां जानें संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

 

 

Raigarh Newsअधिकारियों के अनुसार अभी तक केवल 12,000 कार्डों की जांच हुई है, जबकि 2.8 लाख से अधिक कार्डों की जांच बाकी है। प्रशासन अब फर्जी पाए जाने वाले कार्डों को डिलीट करने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button