रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने किया कार्यभार ग्रहण

Raigarh News:   जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आज अपरान्ह कलेक्टोरेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव को कार्यभार सौपा।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव वर्ष 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर ने जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री एम भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव श्री गौतम चंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#RajnandgaonDist
CMO Chhattisgarh DPR Chhattisgarh

Related Articles

Back to top button