Raigarh News: जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ का आयोजन
बेहतर जीवन के लिए सही भोजन पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

Raigarh News: तमनार- जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ 01 सितंबर से 07 सितंबर 2025 अंतर्गत संस्थान के विभिन्न 07 ग्रामों राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 के थीम ’बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें’ को आधार मानकर पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पौष्टिक भोजन बनाने की प्रतियोगिता, स्वस्थ नाश्ता प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ एवं पोषण जागरूकता रैली आयोजित की गईं।
गौरतलब हो कि अभियान का प्रारंभ 01 सितंबर 2025 को कार्यक्रम धौंराभांठा में पोषण विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी, 02 सितंबर को कार्यक्रम ग्राम तमनार में महिलाओं के मध्य पौष्टिक श्लाद सजावट प्रतियोगिता का आयोजन 03 सितंबर को ग्राम रायपारा में पौष्टिक आहार को लेकर रंगोली प्रतियोगिता, 04 सितंबर कार्यक्रम ग्राम कसडोल में सुपोषण को लेकर परिचर्चा, 05 सितंबर को ग्राम चितवाही में गर्भवती माताओं हेतु आवश्यक पौष्टिक भोजन बनाने, 06 सितंबर को ग्राम कुंजेमुरा में स्वाथ्यवर्धक व पाचक नास्ता प्रतियोगिता एवं सप्ताह के अंत में 08 सितम्बर को बांध परिक्षेत्र के ग्राम राबो में आयरन युक्त आहार बनाने विषय को लेकर महिलाओं के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में महिलाओं भारी उत्साह से प्रतिभागिता की, जिसका लक्ष्य आम जनमानस के साथ साथगर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूक कर, स्वस्थ जीवनचर्या के लिए आवश्यक गतिविधियों के माध्यम से संतुलित आहार, स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली तथा स्वच्छता के महत्व की जानकारी प्रदान करना था।
अभियान का शुभारंभ ग्राम धौंराभांठा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्री राजेश रावत, उप महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते इसे दैनिक जीवनचर्या के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के माध्यम से लोगों को यह समझाना है कि संतुलित आहार अपनाकर ही हम स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र सिदार ने अपने सम्बोधन में ऐसे कार्यकमों के आयोजन को आमजनमानस के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान गजाया। वहीं कार्यक्रम को प्रेषित अपने संदेश में श्री ऋशिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार ने कहा है कि पोषण स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। हमारा उद्देश्य केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने में योगदान देना भी है। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार का नियमित रूप से स्वास्थ्य के बेहतरी के लिए क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमो को संचालन वात्सल्य परियोजना के माध्यम से कार्य कर रही है।
ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह सुश्री नीतू सारस्वत के कुशल नेतृत्व में समस्त स्वास्थ्य संगिनियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस साप्ताहिक आयोजन से स्थानीय महिलाओं विशेषकर गर्भवती महिलाओं में में पोषण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई और उन्हें अपने दैनिक जीवन में संतुलित आहार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।