Raigarh News:कोतवाली टीआई से महिला अपने मनोरोगी बेटे की ईलाज की लगाई गुहार, टीआई ने अस्वस्थ्य युवक को मनोरोग अस्पताल में कराये भर्ती

Raigarh News *रायगढ़* । आज सुबह थाना कोतवाली में स्थानीय महिला आकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को उसके 27 वर्षीय बेटे का करीब 3 वर्षों से मानसिक स्थिति सही नहीं होने की जानकारी देकर बताई कि उसका लड़का इस अवस्था में कई लोगों से विवाद झगड़ा कर चुका है, उसका ईलाज कराने में सहयोग करें । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक द्वारा महिला की बातों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाये जिनके निर्देशन पर टीआई कोतवाली द्वारा युवक का स्थानीय डॉक्टर से परीक्षण कराकर माननीय सीजेएम कोर्ट रायगढ़ में युवक के मानसिक स्थिति अस्वस्थ होना दर्शाते हुए आवश्यक उपचार के लिए मानसिक उपचार केंद्र सेन्दरी प्रेषित किए जाने हेतु निवेदन किया गया ।
Raigarh News थाना कोतवाली के प्रतिवेदन पर माननीय न्यायाधीश द्वारा युवक को आवश्यक उपचार के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया जिसे आज थाना कोतवाली के आरक्षक रंजीत भगत द्वारा राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है ।



