रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:थाना प्रभारी कोतरारोड़ और छाल ने कोटवारों को बताया उनके कर्तव्य, थाने में ग्राम कोटवारों की लिये बैठक

Raigarh News *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर आज थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम कोटवारों को थाने बुलाकर उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया । थाना प्रभारी ने कोटवारों को बताया कि वे राजस्व और पुलिस के कार्यों में सहयोगी हैं । ग्राम कोटवार को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया गया है । गांव की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम कोटवार की अहम भूमिका होती है । उन्होंने गांव में बाहर से आने जाने वालों की व्यक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज करने और गांव में किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने पर थाने में शीघ्र जानकारी देने कोटवारों को बताया गया और Tshirt रूप से थाने आने निर्देशित किये । इस दौरान थाने की सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त व अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।

Read more: Raigarh News: टीआई की समझाइश पर मकान मालिक से छात्रों को मिली राहत

Raigarh News वहीं थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया ने थाने में आये कोटवारों को अपराध या दुर्घटना की सूचना पर त्वरित रूप से देने कोटवारों को प्रेरित किये जिससे प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा सके । थाना प्रभारी छाल ने कोटावारों को भेट स्वरूप रजिस्टर और पेन दिया गया ।

Related Articles

Back to top button