Raigarh News: पीएम आवास योजना की प्रगति देखने हितग्राहियों के घर पहुंचे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी
केलो नहर के निर्माण कार्य का लिया जायजा

Raigarh News: रायगढ़, 30 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी आज पुसौर ब्लाक के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी साथ उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चतुर्वेदी पुसौर के गढ़उमरिया में पीएम आवास का कार्य देखने पहुंचे। यहां वे हितग्राही द्रोपदी गुप्ता एवं रेवती गुप्ता के घर पहुंचे और उनसे आवास निर्माण के संबंध में चर्चा की। हितग्राहियों ने बताया कि आवास का निर्माण उनके स्वयं के द्वारा किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या पर अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता है। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि जिले में आवास निर्माण का काम मिशन मोड में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवास निर्माण कार्य तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर काम करें। जिससे लाभार्थियों को शीघ्र पक्का मकान मिल सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि योजना के प्रत्येक चरण की मॉनिटरिंग और फील्ड विजिट नियमित रूप से जारी रहे।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने पुसौर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुसौर में बनने जा रहे लाईब्रेरी, हॉस्पिटल एवं स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु जमीन चिन्हांकन के लिए निरीक्षण किया और एसडीएम, तहसीलदार से इस संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही पुसौर में नवीन स्वीकृत उप पंजीयक कार्यालय हेतु तहसील कार्यालय के समीप स्थल निरीक्षण किया और भूमि चिन्हांकन के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने इसके अतिरिक्त नगर पंचायत पुसौर द्वारा शहर के बोरोडीपा और बाजार चौक में निर्माणाधीन शॉपिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण किया और अब तक हुए निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्य पूर्णता की टाइमलाइन के बारे में जानकारी लेते हुए उसके अनुसार काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुक्तिधाम का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी निर्माण कार्यों के आस-पास रिक्त स्थानों में पौधरोपण करने के निर्देश दिए जिससे ये सभी परिसर हरे-भरे और सुंदर हों।
Read More:CG Latest News: भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर EOW ने दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस में मारा छापा..
Raigarh News: कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने इस दौरान केलो नहरों के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने दर्रीपाली, देवलसूर्रा में चल रहे केलो नहर का काम देखा। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि केलो नहर का कार्य प्राथमिकता से पूरा करना है इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से काम के प्रोग्रेस की मॉनिटरिंग करें। इस दौरान एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी, तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।