Raigarh News: उमेश पटेल के नेतृत्व में खरसिया में कैंडल मार्च, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी गई श्रद्धांजलि

Raigarh News: खरसिया, 24 अप्रैल। नगर में आज का दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए भावनाओं से भरा रहा। एक ओर जहां संगठन को मजबूती देने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए, वहीं दूसरी ओर देश की एक बड़ी पीड़ा पर संवेदना भी व्यक्त की गई। राम जानकी मंदिर प्रांगण में गुरुवार शाम 4 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग तथा पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम बैठक आयोजित की गई।
इस संवाद में नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा रखने और आगामी रणनीतियों को लेकर व्यापक चर्चा की। बैठक के बाद समूचा वातावरण शोक में डूब गया, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरण घाटी में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की याद और आतंकी हमले के विरोध में सायं 6 बजे उमेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राम जानकी मंदिर से कैंडल मार्च निकाला। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियां थामे, मौन रहते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक तक मार्च किया। इस दौरान उमेश पटेल ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “यह हमला सिर्फ हमारे नागरिकों पर नहीं, मानवता पर एक गहरी चोट है।” उन्होंने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की। कैंडल मार्च में जरिता लैतफलांग समेत ब्लॉक कांग्रेस शहर और ग्रामीण इकाई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने एक सुर में कहा कि देश की एकता, अखंडता और शांति को जो भी ललकारेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।