रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:  सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करे विभाग- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वाहन मालिकों को जागरूक करने के दिए निर्देश

Raigarh News:  रायगढ़, 22 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक ली। यहां उन्होंने विभागीय योजनाओं के साथ ही सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की।

Read More:Gold Rate Today: सोने का कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंचा , 10 ग्राम की कीमत 1 लाख के पार, जानें लेटेस्ट रेट…

कलेक्टर श्री गोयल ने विभागों को सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कुछ विभागों में निराकरण में धीमी प्रगति दिखने पर उन्होंने अधिकारियों को निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता हो वहां फील्ड निरीक्षण कर प्रतिवेदन के आधार पर आवेदनों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निराकृत करें। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुष्मान और वय वंदना के तहत बनाए जा रहे कार्डों की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार शेष बचे हितग्राहियों के कार्ड भी जल्द बनाने के लिए विकासखंडों में कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों के अपार आईडी के लंबित आवेदनों को भी जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। इसके लिए आधार कार्ड में जरूरी सुधार को प्राथमिकता से करवाने के लिए कहा।


कलेक्टर श्री गोयल ने स्पैरो पोर्टल में विभागों द्वारा जानकारी अद्यतन किए जाने के बारे में जानकारी ली। जिन विभागों द्वारा जानकारी नहीं दी गई है उसे एनआईसी को जल्द देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने शासन के निर्देश अनुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वाहन मालिकों को जागरूक करते हुए जिले में निर्देश का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति और लोक स्वास्थ्य के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


*अधिकारियों ने कलेक्टर श्री गोयल के प्रशासनिक योगदानों को किया याद*
समय-सीमा बैठक के अंत में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कलेक्टर श्री गोयल के नेतृत्व में पिछले डेढ़ सालों में जिले में किए गए कार्यों के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री गोयल के नेतृत्व में जिले में निर्वाचन कार्यों का कुशलतापूर्वक संचालन किया गया। जिले में विधानसभा, लोकसभा और पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुए। भारत निर्वाचन आयोग ने श्री गोयल को कुशल चुनाव प्रबंधन के लिए सम्मानित किया है। इसके साथ ही राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण के लिए नक्शा बटांकन में उल्लेखनीय सुधार किया गया। कलेक्टर श्री गोयल के नेतृत्व में रायगढ़ में डेंगू की दस्तक पर उसके नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया गया। बारिश के दौरान जिले में जलभराव से बाढ़ की स्थिति इस बार नहीं रही। इसमें कलेक्टर श्री गोयल के स्थानीय अधिकारियों के साथ ओडिसा प्रशासन से कारगर समन्वय की बड़ी भूमिका रही। उनके मार्गदर्शन में प्रशासनिक अमले द्वारा विभागीय योजनाओं और अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन का कार्य किया गया।

Read More: Shahdol Accident News: बड़ा हादसा, बारातियों से भरी पिकअप पलट ने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल…

*जिले की टीम इसी उत्साह से आगे भी करती रहे कार्य-कलेक्टर श्री गोयल*
Raigarh News:      कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में टीम ने काफी उत्साह से कार्य किया। निर्वाचन में पूरे प्रशासनिक अमले का योगदान होता है। सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। जिससे जिले में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा और जिले को सम्मान भी मिला। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अधोसंरचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने में पूरी टीम ने मिलकर काम। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम आगे भी इसी उत्साह से कार्य करें जिससे जिले में विकास कार्यों को नयी ऊंचाई मिले।

Related Articles

Back to top button