रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: तराईमाल के “अपना ढाबा” और गेरवानी डीपापारा में पूंजीपथरा पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई

अंग्रेजी और महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News:   *20 अप्रैल, रायगढ़*। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पूंजीपथरा पुलिस ने आज दो अलग-अलग गांवों में कार्यवाही की गई ।

Read More:Cg News: संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री श्री साय

*तराईमाल “अपना ढाबा” में अंग्रेजी शराब की जप्ती*-
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम तराईमाल स्थित “अपना ढाबा” में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखी गई है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहाँ *नारायण निषाद (उम्र 30 वर्ष), निवासी उज्जलपुर थाना पूंजीपथरा* को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नीले रंग के झोले में रखी *29 नग गोवा स्पेशल विस्की (180ml प्रति शीशी)* बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा *5220ml* व अनुमानित कीमत *₹3,480* बताई गई है।

*गेरवानी डीपापारा से देशी महुआ शराब जब्त*-
ग्राम गेरवानी डीपापारा में भी पुलिस को अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली। दबिश के दौरान *सत्येन्द्र राम (उम्र 32 वर्ष)* के घर से *लगभग 06 लीटर महुआ शराब* बरामद की गई। दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध *धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पूंजीपथरा पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

Read More:Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोना के रेट में जबरदस्त तेजी, चांदी रही स्थिर, जानें सोने-चांदी का भाव…

दोनों कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय एक्का, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक जगीत सिंह राठिया, आरक्षक विक्रम कुजूर, अदिकांत प्रधान, हेमसागर पटेल शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button