रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:  डबल मर्डर मामले में आरोपी तक पहुंची रायगढ़ पुलिस,LOVE STORY बनी मौत की वजह, ऐसे लड़की कर रही थी ब्लैकमेलिंग पढ़े पूरी खबर

Raigarh News:   पुसौर के वार्ड क्रमांक 7 में हुए मां बेटी के डबल मर्डर मामले में प्रेम प्रसंग में ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। मृतका पूर्णिमा का मंगेतर होने के न बाद भी वह पड़ोस के एक लड़के को अपने प्यार के जाल में फंसा रखी थी। वहीं उसके साथ बिताए – निजी पलों का फोटो, वीडियो बनाकर उसे रुपए की मांग करते हुए ब्लैकमेल कर रही थी। इससे तंग आकर युवक ने पूर्णिमा को मौत के घाट उतार दिया। वहीं जब पूर्णिमा की मां की नींद खुल गई तब आरोपी को उसे भी मारना पड़ा। इस डबल मर्डर मामले मैं पुलिस कर सकती है खुलासा दरअसल पुसौर के ग्राम केनसरा निवासी श्रीवच्छ संवरा (26) की शादी पुसौर के ही वार्ड क्रमांक 7 की रहने वाली पूर्णिमा संवरा (24) से तय हुई थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस शादी के लिए दोनों के ही परिवार वाले राजी थे, लेकिन पूर्णिमा फरेबी निकली। मंगेतर होने के बावजूद उसने अपने ही पड़ोस के लड़के शिवम धोबा जो कि किराना दुकान चलाता है उसे अपने प्यार के जाल में फंसा ली। इसके बाद उसके साथ विताए पलों को अपने मोबाइल में कैद कर उससे रुपए की मांग कर बीते

Read more:Train Accident News: UP में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश नाकाम, रेलवे ट्रैक में रखे गए थे लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा

*खर्च और शौक के लिए रुपए मांगती थी पुष्पा*

Raigarh News:    पुष्पा का पड़ोस के एक युवक से प्रेम संबंध था। पुष्पा के पिता का निधन कुछ साल पहले हो चुका था। पुष्पा खर्च और शौक के लिए रुपए इस युवक से मांगती थी। इधर युक्क इस खर्च से परेशान था। सोमवार रात को पुष्पा ने युवक को बुलाया था। दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ। गुस्साए युवक ने पुष्पा के सिर पर बैट से वार किया। वह बेसुध हो कर गिर पड़ी और उसने दम तोड़ दिया। शोर सुनकर पुष्पा की मां उर्मिला की भी नींद खुली। पोल खुलने और पकड़े जाने के डर से उसने उर्मिला की भी हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button