रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का करें गुणवत्ता पूर्ण निराकरण: कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

समय-सीमा बैठक में सुशासन तिहार के दूसरे चरण के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा

Raigarh News:  रायगढ़, 15 अप्रैल 2025/ सुशासन तिहार के आवेदनों को ऑनलाइन अपडेट कर संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। जिसे अब दूसरे चरण में विभागों को निराकृत करना है। सारी प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी विभाग प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करेंगे। यह बातें कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में कही। कलेक्टर श्री गोयल ने सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के ऑनलाइन अपडेशन की जानकारी लेते हुए कहा कि जिला अधिकारी अपने विभाग से जुड़े आवेदनों के डिस्पोजल की निगरानी करेंगे। अब लगातार इसकी समीक्षा की जाएगी।

Read More:CG HSRP Number Plate Fine: छत्तीसगढ़ में हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट लगवाने की तारीख खत्‍म, अब वाहन चालकों लगेगा मोटा जुर्माना..

कलेक्टर श्री गोयल ने लोकसेवा गारंटी अधिनियमों के तहत प्रदान किए जाने वाली सेवाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगले हफ्ते के बाद से नियमित रूप से यह देखा जाएगा कि कौन से आवेदन समय सीमा से बाहर जा रहे हैं। जिस अधिकारी से जुड़ा वह आवेदन होगा उन्हें आवेदन के लंबित होने का कारण भी बताना होगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। कलेक्टर श्री गोयल ने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई पर सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अनुभाग अंतर्गत दर्ज ऐसे प्रकरण जिनकी जानकारी जिला पंचायत से मिली है उनके विरुद्ध वसूली की कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्री गोयल ने आवास प्लस सर्वे के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत बनाए जाने वाले काड्र्स की प्रगति की समीक्षा विकासखंडवार किया गया। इसमें धीमी प्रगति को लेकर बीएमओ को अपने विकासखंडों में इस पर नियमित रूप से समीक्षा करते हुए प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने ब्लॉक्स में शिविर लगाने के निर्देश दिए। जहां पर भी आधार संबंधी समस्याएं आ रही हैं उसका सीएससी मैनेजर से सहयोग लेकर समाधान के निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री गोयल ने संयुक्त टीम द्वारा बिना तारपोलिन ढकें और ओवरलोड वाहनों पर की गयी कार्रवाई के बारे में जिला परिवहन और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने पर बताया गया कि संयुक्त निरीक्षण में वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। परिवहन विभाग द्वारा 1.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया वहीं बिना तारपोलिन ढकें परिवहन पर 6 लाख रूपये का अर्थदंड लगाया गया। कलेक्टर श्री गोयल ने संयुक्त जांच दल को लगातार फील्ड में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पोषण पखवाड़ा के तहत विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों को ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश कलेक्टर श्री गोयल ने सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले के अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों में की जाने वाली भर्ती प्रक्रियाओं को संबंधित समितियों से अनुमोदन कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग को ई-केवायसी के संबंध में जानकारी लेते हुए विकासखंडवार लंबित डाटा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सहित अन्य मदों के पूर्व वर्षों के अपूर्ण निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इसकी समीक्षा कर अगले टीएल में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गोयल ने दिव्यांग स्कूली छात्रों के यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड निर्माण के बारे में समीक्षा की। बताया गया कि छात्रों के प्रकरण भेजे गए थे जिसमें से अधिकांश के कार्ड बन गए हैं। कुछ छात्रों के कार्ड नहीं बन पाए हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि पूर्व से बने कार्ड के अपडेशन या पहले से ही बने कार्ड के चलते कार्ड नहीं बन पाए हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि विभागीय समन्वय करते हुए सभी दिव्यांग छात्रों को पात्रता अनुसार कार्ड बना कर दिए जाएं। कलेक्टर श्री गोयल ने सहायक श्रमायुक्त से श्रमिक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली।

Read More:CG Durg Tractor Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने छह लोगों को कुचला, 2 की मौके पर ही मौत, 4 लोग गंभीर…

Raigarh News:    बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आईएफएस श्री नवीन कुमार, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button