Raigarh News: रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजिला बाइक चोरी रैकेट का भंडाफोड़, 16 बाइक जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
बाइक चोर और खरीददार के खिलाफ कार्रवाई में आरोपियों से चोरी गये 10 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त

Raigarh News: *4 अप्रैल, रायगढ़*। शहर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में 16 चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो वाहन चोर और दो चोरी की संपत्ति के खरीदार शामिल हैं।
Read More:CG New Railway Line: छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, केंद्र ने डबल रेल लाइन को दी मंजूरी…
गिरोह के खुलासे की शुरुआत उस समय हुई जब मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि अजय कुमार कोसले नामक युवक अपने साथी विष्णु कोसले के साथ मिलकर रायगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही अजय से पूछताछ किया गया, जिसने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी ने बताया कि वह और विष्णु मिलकर पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली, चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुरा रहे थे और इन्हें सारंगढ़ के मनोज देवांगन तथा महासमुंद के हृदय देवांगन को 10 से 12 हजार रुपये में बेच देते थे। पुलिस टीम ने आरोपी आजय कोसले से 04, विष्णु कोसले से 03, मनोज देवांगन से 04 तथा हृदय देवांगन से 05 कुल 16 बाइक बरामद की गई है ।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम के जरिए विष्णु कोसले, मनोज देवांगन और हृदय देवांगन को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मास्टर चाबी बनाकर रात के अंधेरे में सुनसान जगह खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे और चोरी की गई बाइक को एक दिन अपने किराए के मकान में छिपाकर अगले दिन खरीदारों को बेच देते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इन चोरी की घटनाओं को योजनाबद्ध गिरोह बनाकर अंजाम दिया जा रहा था। इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध संबंधी धारा 112(2), चोरी संपत्ति की खरीदी-बिक्री से संबंधित धारा 317(2) और 317(4) के तहत धारा विस्तार किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से थाना चक्रधरनगर क्षेत्र से टीवी टावर रोड, अंकुर अस्पताल, केलो बिहार, थाना कोतवाली क्षेत्र से बैकुंठपुर, ढिमरापुर चौक, शनि मंदिर, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, गांधीगंज, बीडपारा, मालधक्का रोड, थाना जूटमिल क्षेत्र से प्रगति नगर, थाना पुसौर के तेतला से चोरी की गई । संबंधित *10 एफआईआर*- थाना चक्रधरनगर में 32/2025, 61/205, और 138/2025 थाना कोतवाली में 27/2025 109/2025, 117/2025, 746/2025 थाना जूटमिल में 104/2025, 108/2025 थाना पुसौर में 84/2025 धारा 303(2) बीएनएस में बरामद बाइकों की जब्ती को शामिल करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बरामद 16 बाइकों की अनुमानित कीमत लगभग 10.10 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला तथा डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, चक्रधरनगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला, जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, श्याम देव साहू और साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेनू सिंह, आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जटवार, विकास प्रधान, विक्रम सिंह, रविंद्र गुप्ता, सुरेश सिदार, प्रताप बेहरा, तथा थाना कोतवाली के आरक्षक मनोज पटनायक कमलेश यादव की सक्रिय भूमिका रही।
*गिरफ्तार आरोपी*-
1- अजय कुमार कोसले पिता धनीराम कोसले 24 साल, निवासी ग्राम नाचनपाल, थाना कोसीर जिला सारंगढ-बिलाईगढ़, वर्तमान पता नवापारा किराया मकान जूटमिल, रायगढ़
2- विष्णु कोसले पिता पान बेचा कोसले 29 साल, निवासी ग्राम नाचनपाल, थाना कोसीर जिला सारंगढ-बिलाईगढ़, वर्तमान पता नवापारा किराया मकान जूटमिल, रायगढ़
3- मनोज कुमार देवांगन पिता स्व0 छैभईया देवांगन 30 साल निवासी मौहारभांठा, सारंगढ़, जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ (चोरी संपत्ति खरीददार)
4- हृदय देवांगन पिता कार्तिक देवांगन 50 साल ग्राम भरतपुर थाना बसना, जिला महासमुंद (चोरी संपत्ति खरीददार)
*जप्त संपत्ति*-
Raigarh News: 16 मोटर सायकल कीमती करीब 10.10 लाख रूपये (*सूची संलग्न*) ।