Raigarh News: घरघोड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने ईद मिलन समारोह का किया आयोजन,अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

Raigarh News: घरघोड़ा। नगर में ईद का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी और उपाध्यक्ष चौधरी अमित त्रिपाठी ने नगरवासियों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दीं। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर गले मिलकर मुबारकबाद दी और विभिन्न आयोजनों में शामिल होकर एकता व भाईचारे का संदेश दिया। वही बस स्टैंड स्थित ईदगाह पर इनके द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन कर हजारों लोगो को सेवाईया खिलाया
ईद के अवसर पर नगर में विशेष आयोजन किए गए, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और उपाध्यक्ष चौधरी अमित त्रिपाठी ने भाग लिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईद आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, जो समाज को एकजुट रहने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें स्नेह, परोपकार और सौहार्द की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।
*नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित*
ईद के इस शुभ अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग, नगर के गणमान्य नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भाईचारे और सौहार्द का परिचय दिया और इस पावन पर्व को प्रेमपूर्वक मनाया।
नगर में बस स्टैंड स्थित ईदगाह और मस्जिदों को सुंदर तरीके से सजाया गया था। सुबह से ही लोग नमाज अदा करने पहुंचे और अल्लाह से सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयाँ दी गईं। नगर के विभिन्न स्थानों पर मिठाइयाँ बाँटी गईं और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
Raigarh News: ईद के इस अवसर पुलिस द्वारा भी समुचित प्रबंध किए गए थे, जिससे नगरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। नगरवासियों ने पुलिस की व्यवस्थाओं की सराहना की और सभी लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का आनंद लिया।