रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

कोतवाली पुलिस उर्दना बैरियर पर नाकेबंदी कर पकड़ी वाहन में लोड अवैध कबाड़….

Raigarh News रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 07.03.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर उर्दना बैरियर पर नाकेबंदी कर कबाड़ लोड टर्बो सरताज वाहन CG 11-AG-4320 को पकड़ा गया है । कार्यवाही में शामिल उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा द्वारा वाहन के ड्रायवर का नाम और वाहन में लोड स्क्रैप के बारे में पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम अशोक साहू पिता हेतराम साहू 34 साल निवासी ग्राम शेरो थाना डभरा जिला जांजगीर-चाम्पा का रहने वाला बताया तथा वाहन में लोड स्कैप को खरसिया से लोड कर पूंजीपथरा लेकर जाना बताया है । पुलिस टीम द्वारा वाहन में लोड स्कैप के कागजात की मांग किये जाने पर ड्रायवर कोई कागजात नहीं होना बताया जिस पर वाहन में चोरी का माल होने के संदेह पर वाहन का वजन कराया गया जिसमें 1 टन टिन, लोहे का कबाड़ कीमती 30,000 रूपये पाया गया । कोतवाली पुलिस ड्रायवर के विरूद्ध द्वारा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Raigarh News

सोशल मीडिया फ्रेण्ड्स की धमकी पर महिला को चुकाने पड़े 25 हजार रूपये

Raigarh News  कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर, उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा , प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे और आरक्षक विनोद शर्मा थाना कोतवाली की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button