रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

होली के शाम मारपीट मामले के 6 आरोपियों को बलवा और आर्म्स एक्ट में कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

Raigarh News *रायगढ़* । दिनांक 18/03/2022 के शाम कोतरारोड दूध डेयरी के पास राजीव नगर में रहने वाले प्रकाश साहू पिता गोरेलाल साहू (23 साल) एवं उसके साथ चीकू ऊर्फ मयंक, प्रकाश नेताम के साथ पुरानी रंजीश को लेकर राकेश महंत उर्फ गोलू, डेविड, लक्ष्मीकांत एवं भुरू नाम के लड़के गाली गलौच कर मारपीट किये । घटना दौरान राकेश महंत उर्फ गोलू चाकू निकाल कर चीकू ऊर्फ मयंक पर हमला किया बीच बचाव करने आये प्रकाश को भी चाकू से मारा । आहत चीकू उर्फ मयंक को अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की रिपोर्ट प्रकाश साहू द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराने पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 521/2022 धारा 294, 506, 323, 34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दरम्यान मारपीट में घायल हुए चीकू उर्फ मयंक यादव व गवाह बताएं कि चार नामजद आरोपियों के अलावा राहुल मेहता व आदर्श चौहान भी एक राय होकर आरोपियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश में मारपीट किया गया था । जिस पर प्रकरण में धारा 34 IPC हटाकर बलवा की धारा 147, 148, 149 तथा चाकू से वार करने पर 25, 27 आर्म्स एक्ट की धारा प्रकरण में विस्तार करते हुए 6 आरोपी (1) राहुल मेहता पिता शशिभूषण मेहता उम्र 21 वर्ष निवासी दरोगापारा वार्ड क्रमांक 38 चौकी जूटमिल रायगढ़ (2) ललित विश्वास उर्फ गुरु पिता लाला विश्वास उम्र 21 वर्ष निवासी कोतरारोड सोनिया नगर (3) डेविड बैरागी पिता ऋषिकेश बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी कोतरारोड सोनिया नगर (4) राकेश महंत उर्फ गोलू पिता गुरमीत दास महंत उम्र 20 वर्ष निवासी कोतरारोड सोनिया नगर (5) आदर्श चौहान पिता सुनील चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी कोतरारोड सोनिया नगर (6) लक्ष्मीकांत वैष्णव पिता तुलसी दास वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी कोतरारोड सोनिया नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर एवं उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू एवं हमराह स्टाफ शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button