रायगढ़

Raigarh News: ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2024-25’

Raigarh News:   घरघोड़ा – जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित एवं आल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वावधान में आयोजित 41वां ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2024-25 के आज दोनों सेमीफायनल मैच खेले गये। पहले सेमीफायलन में जहॉ डीजे यूनाइटेड ने चौधरी रायल्स को 07 विकेट से, वहीं दूसरे सेमीफायनल में आरसीए की टीम ने पंछी फ्लायर्स को रोमांचक मुकाबले में 06 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश पा लिया।

पहले सेमीफायनल में डीजे यूनाइटेड ने टॉस जीतकर चौधरी रायल्स को पहले बल्लेबाजी करने को कहा लेकिन डीजे यूनाइटेड के लिये राहुल एवं सुखदेव मण्डल ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 03-03 विकेट लिये और चौधरी रायल्स की टीम को महज 166 रन में रोक दिये। वहीं टीम के लिए राहुल प्रधान ने शानदार 53 रन बनाये। जवाब में डीजे यूनाइटेड ने गौरव 41 रन, राहुल 43 एवं प्रवीण लुहा के शानदार 47 रनों के सहयोग से 18.3 ओवर में ही 169 रन बनाकर मैच को 07 विकेट से जीत लिया। टीम के राहुल को उनके हरफनमौला प्रदर्शन बहुमुल्य 41 रन व 03 विकेट के लिए ’मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
वहीं दूसरे सेमीफायनल में आरसीए एवं पंछी फ्लायर्स के मध्य रोमांचक मैच हुआ। पंछी फ्लायर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उसके बल्लेबाजों ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 04 विकेट के नुकसान में 183 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। टीम के लिए नयन चवन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके व 4 गगनचुम्बी छककों की सहयोग से 78 रन बनाये। वहीं अजरूल कादरी व इरफान ने क्रमाशः 31 व 32 रनों का योगदान दिया। पंछी फ्लायर्स के इस पहाड़ सा स्कोर देखकर लगने लगा कि मैच आरसीए गवॉ बैठेगी और वैसा ही होने भी लगा। आरसीए की टीम ने अपने महत्वपूर्ण 04 विकेट सस्ते में गवॉ बैठी। लेकिन यहीं से पासा पलटने लगा टीम के खेवनहार पहले मैच के शतकवीर परमात्मा पाण्डेय एवं जिम्मेदार बल्लेबाज आयुष क्रिस्टोफर ने धीरे धीरे मैच को थामा, संवारा और उसके बाद धमाकेदार, चमत्कृत करने वाला प्रदर्शन कर मैच को पलट दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 05 विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए मैच को 18.5 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया। परमात्मा पाण्डेय ने 07 चौके व 03 छक्कों की सहायता से 76 रन, तो आयुष क्रिस्टोफर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 66 रन ठोकें, जिसमें 03 चौके व 06 आसमानी छक्के शामिल थे। आयुष क्रिस्टोफर को उनके धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बहुमुल्य 66 रन 03 चौके व 06 आसमानी छक्के सारथ बनाये। और उनके इस प्रदर्शन को नवाजते हुए उन्हें ’मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। और इसी के साथ डीजे यूनाइटेड एवं आरसीए रायगढ़ के मध्य फायनल की द्वंद में जोरदारोमांचक मैच खेली जावेगी।
आज के सेमीफायनल मैच में अंपायर महेश दधिचि एवं मलय अइच रहे वहीं स्कोरर शुभम पैंकरा ने सम्हाला।
इस अवसर पर आयोजन समिति आल स्टार क्रिकेट क्लब के श्री संतोष पाण्डेय, श्री मनोज विश्वाल, श्री शिशु सिन्हा ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है प्रतियोगिता के फायनल मैच में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडियों की उत्साहवर्धन करें एवं प्रतियोगिता को सफल बनावें।

Related Articles

Back to top button