रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ के मुरारी होटल में लगी भीष्म आग, 2 दुकानों के लिए पूरा चपेट में

Raigarh News रायगढ़ शहर के दीमापुर चौक स्थित होटल मुरारी में बीती रात आग लग गई बताया जा रहा है आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट है आग इतना बेकाबू था की बाजू की दुकान N SB डेकोर को भी छाती पहुंचा है और मुरारी होटल पुरी तरह जलकर खाक हो गई लगभग 4 घंटे के मस्कट के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक पूरी तरह से जल चुकी थी सूत्रों के हवाले यह पता चल रहा है कि यह घटना लगभग 3 से 4 बजे के आसपास है

Related Articles

Back to top button