रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ मे सामने आया ठगी का मामला,महिला को बनाया शिकार,लुटे सोने के गहने,जाने कैसे दिया घटना को अंजाम

Raigarh News रायगढ़ में एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने उसे बातों में उलझाकर करीब 8 तोला सोने के जेवरात उतरवाए और लेकर भाग गए। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, एमजी रोड निवासी संजना अग्रवाल (40) सोमवार दोपहर सुभाष चौक की ओर किसी काम से गई थी। इसी दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा और दांत के डॉक्टर का पता पूछा। तब संजना ने उसे नहीं जानने की बात कही, तो उसने खुद को उज्जैन का पंडित बताकर प्रसाद के नाम पर नारियल मांगा।

Read more : CG Local Language: छत्तीसगढ़ CM का ऐलान, 16 बोलियों में तैयार किया जाएगा प्रदेश में नया पाठ्यक्रम…

Raigarh News उसने कहा कि अपने सोने के कंगन, अंगूठी और चैन को एक पर्स में डाल दो, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को कुछ हो जाएगा। उसके बाद दूसरा युवक भी वहां आ गया। उसने भी संजना को अपने झांसे में लेकर बातों में उलझाए रखा।

Related Articles

Back to top button