रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: नगरीय निकाय चुनाव में बिपिन सावानी ने वार्ड 15 से ठोकी दावेदारी

Raigarh News:   रायगढ़ मे तेज हो चुकी हैं। आरक्षण सूची जारी होने के बाद विभिन्न वार्डों में संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 15 से युवा पत्रकार बिपिन सावानी ने पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

बिपिन सावानी ने अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने बताया कि वे जनता के बीच पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं और लोगों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझते हैं।

पार्टी से उम्मीद, लेकिन निर्दलीय की तैयारी भी पूरी
सावानी ने स्पष्ट किया कि वे सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ संवाद कर रहे हैं। यदि कोई पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो वे उसके टिकट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पार्टी से समर्थन नहीं मिला, तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे।

बिपिन सावानी के इस फैसले से वार्ड 15 में चुनावी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। उनकी पत्रकारिता के अनुभव और सामाजिक सक्रियता के चलते वे जनता के बीच एक परिचित चेहरा हैं।

Raigarh News:  चुनाव की घोषणा के साथ ही वार्ड में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। अब देखना होगा कि बिपिन सावानी को कौन सी पार्टी समर्थन देती है या वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमाते हैं।

Related Articles

Back to top button