Raigarh News: 7 स्थायी वारंट तमिल, फरार वारंटियों की धरपकड़ के बीच तमनार पुलिस को मिली सफलता
Raigarh News *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा फरार वारंटियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में तमनार पुलिस को इलाके में लुक छिप कर रह रहे 06 स्थायी वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली है, इन वारंटियों के विरूद्ध जेएमएफसी रायपुर न्यायालय से स्थायी वारंट तमनार पुलिस को तामिल वास्ते प्राप्त हुआ था, एक वारंटी के 02 स्थायी वारंट हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशों के तारतम्य में एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा धरमजयगढ़ अनुविभाग के थानों में लंबित वारंटों की समीक्षा कर सर्वप्रथम थानाक्षेत्र के वारंटियों का टारगेट में रखा गया, जो अपने निवास स्थान से फरार हैं किन्तु लुक-छिप कर गांव आते जाते रहते हैं । इसी क्रम में कल घरघोड़ा पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार 03 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था ।
Raigarh News वहीं आज थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के ग्राम महलोई, चितवाही, सरायटोला, कसडोल और पाता में तमनार पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से रेड कार्यवाही किया गया जिसमें 06 स्थायी वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़े । सभी पर धारा 138 परक्राम्य अधिनियम में माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था जिन्हें रायपुर न्यायालय पेश करने टीम रवाना हुई है ।
*गिरफ्तार स्थायी वारंटी*-
(1) जयकुमार मिर्धा पिता गंगाराम मिर्धा 19 साल महलोई तमनार
(2) शंकर लाल यादव पिता 3 ग्राम 24 साल ग्राम उरबा तमनार
(3) पुवन सिदार पिता रामेश्वर सिदार 45 साल ग्राम चितवाही तमनार
(4) रत्थूलाल पटेल पिता निवासी बाजामुड़ा सरायरोला तमनार (2 वारंट)
(5) मनोज गुप्ता पिता घनश्याम गुप्ता 21 साल ग्राम कसडोल तमनार
(6) अनिल कुमार साहू पिता योगेश साहू 24 साल ग्राम पाता थाना तमनार