Raigarh News: मेडिकल कालेज अस्पताल में पहाड़ी कोरवा करण सिंह के जटिल फ्रैक्चर का हुआ सफल ऑपरेशन
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा विस्तार
Raigarh News रायगढ़, 9 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में भी नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दिया है। जिसके तहत् स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ लगातार अपनी सुविधाओं को बढ़ाने एवं मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रतिबद्ध है।
Read more : Raigarh News: जवानों के पराक्रम एवं बहादुरी से सुरक्षित बना हमारा राष्ट्र-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी
Raigarh News इस कड़ी में अस्थि रोग विभाग में भर्ती मरीज ग्राम-सियान, चिरोली जिला-कोरबा निवासी श्री करण सिंह कोरवा (पहाड़ी कोरवा) उम्र 30 वर्ष का जटिल व दुर्लभ फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन डीन डॉ.विनीत जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार मिंज के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक किया गया। मरीज श्री करण सिंह कोरवा, कोरबा से अपने गांव सियान जाते समय मोटरसाइकिल से गिर गये थे। जिससे उनके घुटने में गहरी चोट आई थी। मरीज गत माह 21 नवंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती हुआ जिसका 02 दिसंबर को ऑपरेशन किया गया। उनके घुटने के नीचे की अस्थि का टुकड़ा (टिबिया कॉन्डाइल) जोड़ से टूट कर पीछे की तरफ रक्त वहनियों एवं नसों के बीच में फंसा हुआ था। जिसके लिए मरीज का सीटी स्कैन भी कराया गया। इस तरह के केस अत्यंत दुर्लभ है, इससे रक्त वाहनियों तथा नसों (नर्व)को चोट लगने से पैरों में लकवा अथवा पैर काटने का खतरा लगातार बना होता है। ऑपरेशन के दौरान भी रक्त वाहनियों अथवा नसों में चोट लगने से पैरों में सुन्नपन का खतरा बना रहता है। अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सह प्राध्यापक डॉ.प्रवीण जांगड़े और सीनियर रेसिडेण्ट डॉ. दुष्यंत सोनी, जूनियर रेसिडेण्ट डॉ.रूपेश गेहानी, निश्चेतना विभाग टीम के विभागाध्यक्ष डॉ.ए.एम.लकड़ा एवं डॉ.लेश पटेल के साथ मिलकर जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक किया गया। वर्तमान में मरीज अपना घुटना मोड़ रहा है एवं मरीज का पैर बचा लिया गया है तथा मरीज खतरे से बाहर है। कुछ ही दिनों में मरीज सहारे से चलना भी शुरु कर सकता है। मरीज का सम्पूर्ण जांच एवं इलाज नि:शुल्क किया गया।