रायगढ़

Raigarh News: संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश,चक्रधर नगर पुलिस जांच में जुटी

Raigarh News : रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर स्थित वनदेवी मंदिर के पास की है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर सुबह देखी गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के क्षेत्रों में युवक की पहचान के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।

Read more : वित्त मंत्री “निर्मला सीतारमण” ने बैंक खाते में कई बड़े बदलाव किए, जानिए नया नियम और आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा!

चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना दुर्घटना है या किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।घटनास्थल के पास कोई सुराग मिलने की संभावना को देखते हुए पुलिस फॉरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है।

ट्रैक के नीचे पड़ा है टी-शर्ट

Raigarh News मिली जानकारी के अनुसार युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है, लेकिन एक टी शर्ट ट्रैक के नीचे झाड़ियां में पड़ा मिला है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button