रायगढ़

Raigarh News: खसरा सत्यापन की जानकारी ऑनलाइन करें दर्ज-सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव

5 नवंबर को राज्योत्सव, अधिकारियों को तैयारी के निर्देश

Raigarh News रायगढ़, 29 अक्टूबर 2024/ साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने गिरदावरी के तहत खसरों के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि ऐसे राजस्व विभाग के अधिकारी आरआई पटवारी जिनकी सत्यापन में ड्यूटी लगी है वे अनिवार्य रूप से फील्ड निरीक्षण कर उसकी जानकारी एप में ऑनलाइन दर्ज करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

सीईओ श्री यादव ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति धीमे होने को लेकर सीएमएचओ से कहा कि ग्रामीण इलाकों में छुटे हुए लोगों के कार्ड बनाने का काम तेज करें। बीएमओ से रिपोर्ट लें और फील्ड स्टाफ की नियमित मॉनिटरिंग करें। शहरी इलाकों में भी फोकस बढ़ाएं। काम में प्रगति नजर आनी चाहिए। बैठक में त्यौहारों में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम, तहसीलदार के साथ पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में त्यौहारों के दौरान लगातार मॉनिटरिंग बनाए रखने के लिए कहा गया। सीईओ श्री यादव ने कहा कि जनदर्शन में मिले आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। जिसका निराकरण हो चुका है उसकी जानकारी अपडेट की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*5 को राज्योत्सव, तैयारी के निर्देश*
Raigarh News सीईओ श्री यादव ने कहा कि 5 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आयोजन स्थल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में मंच, बैठक व्यवस्था की तैयारी के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही राज्योत्सव के सफल आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उन्हें समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि राज्योत्सव में विभागीय योजनाओं के स्टॉल्स के साथ शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button