रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सारंगढ़ पुलिस की सजगता से गुम हुए बालक-बालिका 24 घंटे के भीतर दस्तयाब

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 09.04.2022 के सुबह सारंगढ़ क्षेत्र का व्यक्ति आकर उसकी 17 साल की लड़की के बीती रात करीब 1:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । उसी समय थाना बरमकेला क्षेत्र के व्यक्ति थाना सारंगढ़ आकर उसके 17 वर्षीय बालक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने आया । रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 08/04/2022 को बालक घर से सारंगढ़ काम करने जा रहा हूं कहकर निकला था जो शाम को फोन कर बताया कि सारंगढ़ में काम मिल गया है वही रुक कर काम करूंगा फिर रात से उसका मोबाइल बंद आ रहा है, परिजन काफी चिंतित थे ।

नाबालिगों के गुम मामलों को संजीदगी से लेते हुए थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा लापता नाबालिगों के फोटो और हुलिए की जानकारी अपने पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप में भेजकर स्टाफ को पतासाजी का निर्देश दिये । साथ ही क्षेत्र में लगाए मुखबिर को इस हुलिये के बालक बालिका को देखे जाने पर सूचना देने निर्देशित किए । कुछ ही देर बाद थाना प्रभारी को टिमरलगा होटल के पास गुम हुए बालक-बालिका के हुलिए के लड़का-लड़की को साथ देखे जाने की सूचना मिली । तत्काल की टीआई विवेक पाटले स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों बालक बालिका को साथ लेकर थाना लाये । तब जानकारी मिली कि दोनों आपस में संपर्क कर एक साथ भागे थे । सारंगढ़ पुलिस की सजगता से अपराध कायमी के मात्र 4 घंटे के भीतर दोनों बालक-बालिका को दस्तयाब किया गया । बालिका का महिला अधिकारी व चाइल्ड लाइन के समक्ष कथन पश्चात अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही किया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button