रामनवमी की शोभयात्रा में लगेगा भारी पुलिस बल एक एएसपी ,दो आईपीएस दस टीआई संभालेगे कानून व्यवस्था का मोर्चा

Raigarh News रायगढ। 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन श्री रामनवमी आयोजन समिति के द्वारा श्री राम शोभयात्रा निकाली जाएगी । जो शहर में भ्रमण करेगी शोभयात्रा में होने वाली भीड़ को देखते हुए रायगढ जिला पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है । शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले पवार स्वयं शनिवार से ही बल की व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है इस सबंध में श्री पटले ने बताया कि रामनवमी के दिन रविवार को श्री रामनवमीआयोजन समिति रायगढ के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाती है शोभयात्रा में हजारों लोग शामिल होते है इसके मद्देनजर रायगढ पुलिस ने भी शोभयात्रा के रूट चार्ट को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया जाएगा। पूरे जिले के थानों के अलावे पुलिस लाइन से रिजर्व बल की भी शोभयात्रा में ड्यूटी लगाई गई है । श्री पटले के मुताबिक एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी,तीन डीएसपी,दस टीआई,दस उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक,250 प्रधान आरक्षक और आरक्षक इस शोभयात्रा में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे ।



