"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Raigarh News: रायगढ़ में 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर,1 की मौत, 2 घायल
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ में 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर,1 की मौत, 2 घायल

Raigarh News रायगढ़ जिले में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक पतरापाली निवासी मनोज कुमार राठिया (24) , उसका साथी लक्ष्मी नारायण बाइक पर सवार होकर शाम 7 बजे भालूमार नर्सरी के पास पहुंचे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक में सवार कोतबा निवासी नंद किशोर पैंकरा के साथ आमने-सामने से टक्कर हो गई।

बाइक में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले गए। प्रारंभिक इलाज के बाद डाॅक्टर ने मनोज कुमार राठिया को मृत घोषित कर दिया।

घायलों का इलाज जारी

इस संबंध में घरघोड़ा एसीडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि दोनों बाइक की टक्कर में एक की मौत और दो घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि घायल अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में उनके होश में आने के बाद पुलिस बयान लेगी।

लैलूंगा रोड पर भी दुर्घटना

डायल 112 के आरक्षक बीरबल ने बताया कि नर्सरी के पास दुर्घटना होने के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद यह सूचना मिली कि लैलूंगा रोड पर औंरामुड़ा के पास भी सड़क दुर्घटना हुई है।

Raigarh News मौके पर पहुंचने पर जानकारी मिली कि लगभग 40 साल का शख्स तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर लैलूंगा की ओर जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल का बेहोश होने के कारण अभी उसका भी नाम और पते की जानकारी नहीं मिल सकी है। जिसे भी घरघोड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button